भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। यह रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव का घरेलू मैदान है, जो इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
दिसम्बर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले घरेलू वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने 86.0 की औसत से 258 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा मुम्बई के अन्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने 43.33 की औसत से 130 रन और केदार जाधव ने 32.5 की औसत से 65 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा सहित पूरी भारतीय टीम पिछले वनडे सीरीज की हार का बदला लेने के उद्देश्य से सीरीज खेलने उतरेगी। सीरीज में पकड़ बनाने के लिए पहला वनडे बेहद महत्वपूर्ण होगा। रोहित शर्मा नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनका एक वीडियो शेयर किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे की तैयारी के लिए नेट पर पसीना बहाते दिखे #RohitSharma #INDvsAUS https://t.co/5IHhutoJCh
— CRICKHABARI.COM (Hindi) 🏏 (@CricKhabari) January 13, 2020
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भारत का प्रदर्शन:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेले जा चुके हैं। इसमें भारत को 5 बार जीत मिली है, जबकि 6 बार हार का मुँह देखना पड़ा है। मार्च 2019 में भारत में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया था।
#INDvsAUS द्विपक्षीय वनडे सीरीज परिणाम:
1984 – Aus Won (3-0
1986 – Ind Won (3-2
2001 – Aus Won (3-2
2007 – Aus Won (4-2
2009 – Aust Won (4-2
2010 – Ind Won (1-0
2013 – Ind Won (3-2
2016 – Aus Won (4-1
2017 – Ind Won (4-1
2019 – Ind Won (2-1
2019 – Aus Won (3-2
2020 – ? pic.twitter.com/znz1BmlwMJ— CRICKHABARI.COM (Hindi) 🏏 (@CricKhabari) January 13, 2020
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।