India Vs England 4th Test Day 3 Highlights

By | 05/09/2021

India Vs England 4th Test Day 3 Stump

रोहित शर्मा ने लगाया भारत के बाहर पहला शतक। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के बीच हुई 153 रनो की पार्टनरशिप। दिन खतम होने तक भारत ने हासिल की 171 रन की लीड। भारत का स्कोर 270 रन पर 3 विकेट। विराट कोहली 22 रन ओर रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर रहे नाबाद।

India Vs England के बीच Oval में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन हुआ समाप्त। भारत ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत बनाये 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन। तीसरे दिन की शुरुआत होने पर भारत का स्कोर 43 रन पर 0 विकेट था। Rohit Sharma और के एल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन अभी भी भारत इंग्लैंड से पीछे था इस लिए इस शुरुआत को आगे तक ले जाना जरूरी था। दोनो ही भारतीय ओपनरों ने बखूबी अपना रोल निभाया ओर भारत को एक अच्छी निड रख कर दी। दोनो ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। के एल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। जब के एल राहुल आउट हुए तब भारत इंग्लैंड से 16 रन पीछे था। रोहित शर्मा सेट होकर खेल रहे थे और उनका साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। पुजारा पॉजिटिव इंटेंट के साथ बैटिंग कर रहे थे यहां से दोनो बैट्समैनों ने बढ़िया बैटिंग की ओर लंच तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए ओर 8 रनो की लीड हासिल कर ली थी।

लंच के बाद बैटिंग करने आये रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश बॉलरो को अच्छे से धोया ओर निचोड़ डाला इस दूसरे सेशन में रोहित शर्मा ने अपना शतक भी पूरा कर लिया जब रोहित शर्मा 94 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब उन्होंने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया। दूसरा सेशन खतम होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए यह सेशन पूरे तरीके से भारत के नाम रहा इस सेशन में बिना कोई विकेट गवाए भारत ने 91 रन जोड़ लिए। टी ब्रेक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपना अर्धशतक पुरा किया इसके बाद जब दूसरी नई बॉल इंग्लैंड के हाथों में आई तो पहले ही ओवर में ओली रोबिंसन्स ने सेट बैट्समैन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर दिया। इसके बाद भारत फिर से थोड़ी मुसीबत में दिखाई दिया। लेकिन फिर क्रीज पर कप्तान विराट कोहली का साथ देने के लिए एक बार फिर पाचवे नम्बर पर रविंद्र जडेजा आये। इन दोनों ने यहां से एक भी विकेट नही गिरने दिया और खराब रोशनी की वजह से जल्दी से दिन समाप्त होने तक भारत की लीड को 171 रन तक पहुचा दिया। अभी भी भारत के हाथ मे 7 विकेट बचे हुए है। यहां से भारत और 100-150 रन जोड़ लेता है तो भारत इस मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना लेगा।

KL Rahul और Rohit Sharma ने अच्छी शुरुआत दी

India Vs England भारत इस मैच में बहोत पीछे था इस लिए भारत को अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की जरूरत थी। के एल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की ओर दोनो ने पहली विकेट के लिए 83 रनो की ओपनिंग पार्टनरशिप की ओर भारत को अच्छी निड रख कर दी। मौजूद सीरीज में इन दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी है। इन दोनों ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 ओर दूसरी पारी में 34 इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 126 ओर दूसरी पारी में 18 वही जब्कि तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 1 ओर दूसरी पारी में 34 वही इस चौथे टेस्ट में पहली पारी में 28 ओर दूसरी पारी में 83 रन जोड़े है।

रोहित शर्मा ने भारत के बाहर लगाया पहला शतक

Rohit Sharma वनडे ओर T20 के बेताज बादशाह है लेकिन अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवा रहे है। वह टेस्ट मैच में अपना नेचरल खेल छोड़कर समय बिताकर बैटिंग कर रहे है। और इस मैच में उनको अपने धैर्य का फल मिल ही गया रोहित शर्मा कहि समय से अच्छी बैटिंग कर रहे है क्रीज पर अच्छा समय बिता रहे है अच्छे रन भी बना रहे है लेकिन शतक तक नही पहुच पा रहे थे। लेकीन आखिर कार उन्होंने शतक लगा ही दिया। उन्होंने 256 बॉल का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का आठवां ओर भारत के बाहर पहला शतक है। साथ मे रोहित शर्मा ने इस पारी में 80 रन पर पहुच तेहि टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे कर लिए है।

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने की 153 रनो की पार्टनरशिप

India Vs England इंग्लैंड ने पहली पारी में खराब शुरुआत के बावजूद 290 रन बना लिए थे और मजबूत स्थिति में पहुच गए थे। ऐसे में भारत को दूसरी पारी में बहोत बढ़िया बैटिंग करने की आवश्यकता थी भारत के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत कर दी थी। इसके बाद इसको यहां से आगे बढ़ने की जरुरत थी। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने वही करके दिया भारत जब 16 रन से पीछे था तब भारत ने अपना पहला विकेट गवाया था। इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 153 रनो की पार्टनरशिप की ओर भारत को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा किया। इस दौरान Rohit Sharma ने शतक लगाया और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया।

ओली रोबिंसन्स ने 2 ओर जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट लिया

तीसरा दिन इंग्लैंड के लिए भुला देने वाला दिन साबित हुआ। बॉलिंग करते हुए उनके बॉलरो को कुच्छ खास सफलता हाथ नही लगी। जेम्स एंडरसन ने 46 के स्कोर पर के एल राहुल को आउट किया। इसके बाद दूसरी नई बॉल के साथ ओली रोबिंसन्स ने रोहित शर्मा को 127 ओर चेतेश्वर पुजारा को 61 के स्कोर पर एक ही ओवर में आउट किया।

चौथे दिन विराट कोहली पर रहेंगा दारोमदार

इस टेस्ट मैच पर अभीतक भारत का कंट्रोल बना हुआ है। भारत के 171 रन की लीड है और 7 विकेट हाथ मे है। कप्तान विराट कोहली 22 रन ओर नाबाद खड़े है। अभी भी दो दिन का खेल बाकी है इस लिए भारत को यहां से ओर 100-150 रन जोड़ ने की जरूरत है। इस लिए विराट कोहली का लंबा खेलना बहोत जरूरी बन जाता है। अगर वह भी कप्तानी पारी खेल जाते है तो इस मैच पर भारत कि पकड मजबूत हो जाएगी। भारत के बॉलर उस रिदम में नही है कि लोड्स की तरह इंग्लैंड को 120 रन में समेट दे और इंग्लैंड की बैटिंग में अब पहले से ज्यादा फोम ओर डेप्थ आ गयी है। ओर खास कर यह पिच अभी बैटिंग के लिए अनुकूल है। इस लिए भारत को इंग्लैंड के सामने बाद लक्ष्य रखना होंगा। इस लिए चौथे दिन विराट कोहली पर दारोमदार रहने वाला है।

Shardul Thakur Ne Racha Itihas Jada Tufani Ardhshatak 191 Run Par Simati Bharat Ki Pahali Pari

चौथे दिन भारत भारत की कोशिश जल्द से जल्द रन बनाकर इंग्लैंड को बैटिंग में उतार कर दो तीन विकेट जटक ने की रहेंगी। भ्रातबके पास 7 विकेट हाथ मे है जिसमे विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत ओर शार्दूल ठाकुर जैसे आक्रमक बैट्समैन है जोकि फटाफट से रन बना सकते हैं। वही इंग्लैंड भारत को 250 रन की लीड के अंदर रोकने की कोशिश करेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *