भारत vs श्रीलंका सीरीज की डेट टली, जानिए अब कब से खेला जाएगा यह सीरीज

By | 12/07/2021

भारत vs श्रीलंका सीरीज की डेट टली, जानिए अब कब से खेला जाएगा यह सीरीज – कोरोना कहर के चलते भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से खेला जाने वाला वनडे सीरीज अब आगे के लिए टाल 12दिया गया है। दोनों बोर्ड की सहमति से यह फैसला लिया गया है कि वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से ना होकर 17 जुलाई से होगी। वनडे सीरीज के टल जाने के चलते T20 सीरीज की डेट भी चल चुकी है और यह अब 24 जुलाई से खेला जाएगा।

पहले के शेड्यूल के अनुसार वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाने वाला था और दूसरा एवं तीसरा में क्रमशः 16 जुलाई और 19 जुलाई को होना था। इसके अलावा T20 सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को दूसरा मैच 24 जुलाई को और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाने वाला था। लेकिन कोरोना के कहर के चलते अब इस शेड्यूल के अनुसार मैच नहीं खेले जाएंगे।

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम के 2 सदस्य पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम के 2 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे पहले श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर का पॉजिटिव रिपोर्ट आया था और इसके बाद अब डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी गुरुवार को सबसे पहले ग्रांट फ्लावर का कोविड-19 रिपोर्ट आया था। डाटा एनालिस्ट जीपी निरोशन के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की खबर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देते हुए कहा कि “श्रीलंकाई टीम के डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।”

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचों, एवं सहयोगी स्टाफ का पीसीआर टेस्ट कराया गया था। इसी के बाद डाटा एनालिस्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए का वर्तमान समय में वे मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद ही बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर पॉजिटिव पाए गए थे। इंग्लैंड दौरे से वापस लौटने के बाद ग्रांट फ्लावर क्वारंटाइन में हैं। इसके अलावा कारण टीम में रह रहे टीम के अन्य खिलाड़ियों का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया है। हालांकि खिलाड़ियों में अब तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया है। 

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल:

भारत vs श्रीलंका अन्तर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज:

पहला वनडे मैच: 17 जुलाई 2021

दूसरा वनडे मैच: 19 जुलाई 2021

तीसरा वनडे मैच: 21 जुलाई 2021

भारत vs श्रीलंका अन्तर्राष्ट्रीय T20 सीरीज, 2021

पहला T20  : 24 जुलाई 2021

दूसरा T20  : 25 जुलाई 2021

तीसरा T20  : 27 जुलाई 2021

भारत को मिल सकती है कड़ी चुनौती

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम द्वारा कड़ी चुनौती मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंकाई टीम को उनके घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा, जबकि भारत युवा टीम के साथ मैदान पर उतरेगा। हालांकि इस टीम में अनुभवी शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो अपने प्रदर्शन से किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। वैसे भी यह देखना दिलचस्प रहेगा भारतीय टीम किन-किन युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देती है।

शिखर धवन के लिए काफी खास है यह सीरीज

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए और शिरीष काफी खास है क्योंकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे एवं T20 सीरीज में कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं। हालांकि शिखर धवन कई सीरीजों में भारतीय टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं। लेकिन उन्हें कभी भी कप्तानी करने का मौका नहीं मिल सका है। यदि शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो यह बड़ी उपलब्धि रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *