भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और मेहमान टीम श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए, जिसमें कुसल परेरा ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट, जबकि वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट चटकाए।
विराट कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड:
शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने जैसे ही वानिंडू हसरंगा के गेंद पर अपना पहला रन बनाया, वे अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले उनके और रोहित शर्मा दोनों के नाम 2633 रन दर्ज थे। वे दोनों संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
Discussion about this post