भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 07 बजे से खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दोनों टीमें इस मैच को किसी भी हाल में जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेंगी।
पिछले मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल 31 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज किया। इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा।
क्रिस गेल अगर दूसरे वनडे में वे मात्र 7 रन बना लेते हैं तो वे वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। ब्रायन लारा ने 295 मैचों में 10,348 रन बनाए हैं,जबकि क्रिस गेल ने 296 मैचों में 10,242 रन बनाए हैं।
दूसरे वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:
एविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन ऐलन, शेल्डन कॉटरेल, केमार रोच।
भारत की ओर से पिछले मैच में श्रेयस अय्यर को लगभग डेढ़ साल बाद टीम में शामिल होने का मौका मिला, लेकिन यह मैच रद्द हो गया। भारतीय टीम अपने पिछले प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मैच में भी उतरेगी।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction, मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ लगातार बनें रहें।हमें फेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम और LinkdInपर फॉलो जरूर करें।
Discussion about this post