कल आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश के आसार हैं।
अगर सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश होती है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे नही रखा गया है। हालांकि टीमो ने आईसीसी से रिजर्व डे की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने उनकी मांग को ठुकरा दिया था।
बारिश या फिर किसी और वजह से मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों ग्रुप की टॉप टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप में हराकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 19 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमे 4 में भारत को जीत मिली है जबकि 15 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। विश्व कप में इन टीमो के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं।
भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अभी तक एक बार भी फाइनल नही खेली है। जबकि 3 बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार के कारण बाहर हुई है। अब तक सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार इस खिताब को जीता है।
इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजो की सूची में इंग्लैंड की ही दो बल्लेबाज है उसके बाद तीसरे नंबर और भारत की शेफाली वर्मा हैं। वहीं दूसरे तरफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो की बात करे तो भारत की पूनम यादव ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं।
भारत की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय अच्छे फॉर्म में नही हैं जो टीम के लिए एक चिंता का विषय है। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजो को बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है ऐसे में उनसे सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Discussion about this post