ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले मुक़ाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है।
सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की।
शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनजे अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आयी दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोनसन ने 2 विकेट लिए। एलिस पैरी और डेलिसा कमिंस ने 1- विकेट लिया। भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने भारतीय गेंदबाजो ने कड़ी चुनौती दी और नियमित अंतराल पर विकेट गिराते रहे।
ऑस्ट्रेलिया के तरह से विकेटकीपर बल्लेबाज हिली ने अर्धशतक भी लगाया लेकिन वो टीम को जीत तक नही ले जा सकी।
भारत की तरफ से पूनम यादव ने 4 शिखा पांडेय ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 1 गेंद शेष रहते 115 रन पर आल आउट कर दिया।
इस तरह से भारत ने यह मुकाबला 17 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच पूनम यादव बनी।
Discussion about this post