अंडर19 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और रिकॉर्ड 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई। जहाँ उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वही कार्तिक त्यागी और रवि विश्नोई को 2,2 विकेट मिले।
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नाजिर में सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ओपनर हैदर अली में भी 56 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही छू सके।
भारत की तरफ से ओपेनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल की शानदार 105 रन और उनके जोड़ीदार दिव्यांश सक्सेना ने 59 रनों की पारी खेली। उनकी इस अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल बने।
Discussion about this post