लॉकडाउन की वजह से क्रिकेट के सभी फॉरमेट में रोक लगा दी गयी थी जिसकी वजह से सभी खिलाड़ी घर मे ही क़ैद है,इस कठीन समय में खिलाड़ियों को अपने आप को फिट रखना किसी चुनौती से कम नही है लेकिन ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज घर में रहकर ही कड़ी मेहनत कर रहें है।
पिछले कुछ सालों में भारत टीम की सफलता के पीछे जितना योगदान बल्लेबाजो और स्पिनर का रहा है उतना ही योगदान तेज गेंदबाजों का भी रहा है।भारत ने पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका हर जगह अपना परचम लहराया है एशिया से बाहर तेज पिच वाले मैदानों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
मोहम्मद शमी: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले अमरोहा में रहते है इन दिनों वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहें है तथा स्वयं को फिट रखने के लिए अपने गाँव के खेतों में रनिंग,वेट ट्रेनिंग तथा और अन्य एक्सरसाइज करते है,शमी ने पिछले 2 साल में टेस्ट,वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 50 मैच खेलकर 127 विकेट चटकाए है।
जसप्रीत बुमराह: भारत के यॉर्कर स्पेशलिस्ट इन दिनों अपने घर में रहकर ही पसीना बहा रहें है पिछले दिनों आईसीसी (ICC) के लाइव पोडकास्ट में बुमराह ने इयान बिशप (Ian Bishop) और शॉन पोलाक (Shaun Pollock) को बताया था कि वह घर पर रहकर ही जोरदार मेहनत कर रहें है,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 2 महीने में उन्होंने एक भी गेंद नही फेंकी है,जिसकी उन्हें बहुत चिंता है । जसप्रीत बुमराह ने पिछले 2 साल में टेस्ट,वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 54 मैच खेलकर 112 विकेट चटकाए है।
यह भी पढ़े:आरोन फिंच ने चुनी भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम इलेवन, रोहित और सचिन को नहीं मिली जगह
उमेश यादव: भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव इन दिनों अपने शरीर की स्ट्रेंथ को बढाने पर अधिक ध्यान दे रहें है,टेस्ट मैच में ज्यादा लम्बा स्पेल डालने वाले उमेश यादव घर पर ही अपनी टांगो और कंधों को ज्यादा बोझ सहने की आदत डालने वाली एक्सरसाइज वेट ट्रेनिंग तथा रनिंग आदि कर रहें है पिछले 2 साल में उमेश यादव ने टेस्ट,वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 20 मैच खेलकर 57 विकेट अपने नाम किये है।
इशांत शर्मा: भारत के तरफ से खेलने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए आगामी टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है क्योंकि इशांत टेस्ट मैच में 300 विकेट चटकाने से महज चार कदम दूर है इन दिनों इशांत घर पर रहकर ही वेट ट्रेनिंग के जरिये स्ट्रैंथ बढ़ाने में ही ज्यादा व्यस्त हैं पिछले 2 साल में इशांत ने टेस्ट,वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 16 मैच खेलकर 63 विकेट अपने नाम किये है, इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट भी लिए है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post