क्रिकेट के खेल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने बहुत बड़ी बात होती है। खासकर तब जब खिलाड़ी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा हो। वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 से हुई थी। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट अवॉर्ड और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया जाता है। आज हम आपको गोल्डन बैट जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। (Indian Players Who Won Golden Bat in World Cup)
वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी (Indian Players Who Won Golden Bat in World Cup):
1. सचिन तेंदुलकर:
सचिन तेंदुलकर (वर्ल्ड कप 2003)क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2 बार गोल्डन बैट अवॉर्ड जीता है। 1996 वर्ल्ड कप में सचिन ने 7 मैचों में 523 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था। यह पहला मौका था जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने गोल्डन बैट अवॉर्ड जीता था।
2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में भी सचिन तेंदुलकर ने गोल्डन बैट अवॉर्ड जीता था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। इसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
2. राहुल द्रविड:
राहुल द्रविड़ (वर्ल्ड कप 1999)भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट राहुल द्रविड़ का वनडे में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 461 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था। ये भारत के लिए गोल्डन बैट जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। (Indian Players Who Won Golden Bat in World Cup)
3. रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा (वर्ल्ड कप 2019)वर्तमान भारतीय टीम के उपकप्तान मिस्टर हिटमैन रोहित शर्मा ने 2019 में गोल्डन बैट जीता था। इस वर्ल्ड कप में इन्होंने 8 मैचों में 648 रन बनाए थे। इस सीजन में इन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था। (Indian Players Who Won Golden Bat in World Cup)
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्रामपर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post