ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दे दी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को दोनों ओपनर एलिसा हेली और बेथ मुनी ने सही साबित किया और पहले विकेट के लिए 115 रनों की तेज साझेदारी की।
एलिसा हेली ने 39 गेंदों पर 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। उनके साथी पार्टनर मुनी ने नाबाद रहकर 54 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। भारत की ओपनर शेफाली वर्मा पहले ओवर के तीसरी गेंद पर ही आउट हो गईं। इसके बाद भारत ने निरन्तर अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।
भारतीय टीम 19.1 ओवर ने 99 रन पर ऑल आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्काट ने 3.1 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा जेस जॉनसन ने भी 3 विकेट लिए।
Discussion about this post