किसी टीम की कप्तानी किसी भी खेल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। एमएस धोनी, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर जैसे कप्तानों ने यह साबित किया है कि एक बेहतरीन कप्तान IPL में किसी टीम को चैंपियन टीम में बदल सकता है। (5 Star Players Who Never Captained Their IPL Team)
आम तौर पर, कोई भी फ्रेंचाइजी अपने टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुनता है। लेकिन हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने IPL में बहुत अधिक मैचों में हिस्सा लिया है लेकिन अपने टीम की ओर से कभी कप्तानी नहीं की है।
5 Star Players Who Never Captained Their IPL Team:
5. एबी डीविलियर्स (AB De Villiers)- 161 मैच:

एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) पिछले कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने IPL में अब तक 161 मैचों में 40.55 की औसत और 152.62 की स्ट्राइक रेट से 4623 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL में 36 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं।
डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की मुख्य टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं, लेकिन RCB ने कभी उनको कप्तानी का जिम्मा नहीं सौंपा। साल 2017 में जब विराट कोहली कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे, तब एबी डीविलियर्स को कप्तानी मिलनी चाहिए थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने शेन वॉटसन को कप्तानी करने का मौका दिया।
4. पीयूष चावला (Piyush Chawla)- 163 मैच:

पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपना IPL करियर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शुरू किया था। इसके बाद वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा बन गए। वर्ल्ड कप 2011 चैंपियन चावला 2012 और 2014 में IPL चैंपियन KKR टीम का भी हिस्सा थे।
31 वर्षीय लेग स्पिनर पीयूष चावला 163 IPL मैचों में में 27.12 की औसत से 156 विकेट चटका चुके हैं। IPL 2020 में वे एमएस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं।
3. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)- 178 मैच:

सौराष्ट्र के 31 वर्षीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स (2008-10) की ओर से डेब्यू किया था। इसके बाद वे कोच्चि टस्कर्स केरल (2011) का हिस्सा बने। साल 2012 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया। CSK के बैन हो जाने के बाद वे 2016 और 2017 में सुरेश रैना के नेतृत्व वाली गुजरात लायंस का भी हिस्सा रहे।
जडेजा IPL में 178 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और 24.44 की औसत से 2035 रन बनाए हैं और 29.93 की औसत से 112 विकेट भी चटकाए हैं। लेकिन आज तक उन्हें कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है क्योंकि उनके टीम में खुद एमएस धोनी चैंपियन कप्तान हैं।
2. युसूफ पठान (Yusuf Pathan)- 174 मैच:

बड़ौदा के बैटिंग ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL डेब्यू किया था। साल 2011 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में शामिल हुए। साल 2012 और 2014 में IPL चैंपियन KKR के अभिन्न अंग थे। इन्होंने KKR के लिए 106 मैचों में 1893 रन बनाए हैं और 23 विकेट भी चटकाए हैं।
साल 2017 में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने खरीद लिया। वे 2019 तक इसी टीम के साथ बने रहे, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण अगले साल इन्हें रिलीज कर दिया गया। IPL 2020 के लिए हुए ऑक्शन में ये अनसोल्ड रहे।
1. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)- 183 मैच:

34 वर्षीय रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने साल 2008 में मुम्बई इंडियंस की ओर से अपना IPL करियर शुरू किया था। इसके बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा बने। साल 2011 में इन्हें पुणे वॉरियर्स ने खरीद लिया। साल 2012 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे गए।
साल 2012 और 2014 में उथप्पा ने अपने शानदार प्रदर्शन से KKR को चैंपियन बनाया। साल 2019 में खराब प्रदर्शन के कारण KKR ने इन्हें रिलीज कर दिया। 2020 में वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। KKR के किए 84 मैच खेलने के बावजूद भी इन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। जबकि साल 2018 में दिनेश कार्तिक को पहली बार खरीदकर कप्तान बना दिया गया।
5 Star Players Who Never Captained Their IPL Team
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post