इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और भी ज्यादा ‘देसी’ हो सकता है। रेगुलर प्रयोग की चीजें बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल के आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर्स की दौड़ में शामिल हो गई है। Patanjali IP
इस साल चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपने हाथ खींच लिए हैं। वीवो और बीसीसीआई के बीच पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये (लगभग 440 करोड़ रुपये प्रति वर्ष) का करार हुआ था। Patanjali IPL
पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। तिजारावाला ने कहा, ‘हम इस बारे में सोच रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल की बात है। यह एक भारत ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाने की बात है और उसके लिए यही प्लैटफॉर्म है। हम इस दिशा में भी सोच रहे हैं।’ Patanjali IPL
पतंजलि के लिए यह ठीक भी है अगर यह कंपनी टाइटल स्पॉन्सर बनती है तो इसमें आईपीएल से ज्यादा उसका खुद का फायदा है। पतंजलि अगर स्पॉन्सरशिप हासिल कर लेती है तो इसे राष्ट्रीयता से जोड़ा जाएगा क्योंकि इस समय देश में विदेशी और चीनी सामानों का जमकर विरोध हो रहा है। Patanjali IPL
हालांकि आईपीएल खाली मैदान में खेला जाएगा और वह भी देश से बाहर लेकिन आईपीएल के टीवी के दर्शकों की संख्या करोड़ों में है। कंपनियां जानती हैं कि यह काफी देखा जाता है और इसलिए इस इवेंट में विज्ञापन देकर अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जाती है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post