आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगी। फाइनल मुकाबला भी 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आईपीएल संचालन परिषद के बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में यह फैसला लिया गया कि आईपीएल के फाइनल मुकाबला 24 मई को मुम्बई में खेला जाएगा। साथ ही यह भी साफ हो गया कि रात वाला मुक़ाबला शाम 8 बजे से ही खेला जाएगा। इस साल सारी फ्रेंचाइजी यह चाह रही थी कि इस बार मैच 7:30 से ही शुरू हो लेकिन बैठक में यह साफ किया गया कि सारे मैच शाम 8 बजे से ही खेला जाएगा।
इस बार पूरे आईपीएल सीजन में सिर्फ 5 डबल हेडर (शाम 4 बजे और शाम 8 बजे) मुकाबले ही खेले जाएंगे। इस बार थर्ड अंपायर नो बॉल का नियम भी पहली बार लागू किया जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान इसका प्रयोग भी किया जा चुका है।
इस बार पहली बार ‘कनकशन’ स्थानापन्न खिलाड़ी का भी प्रयोग किया जा सकेगा। पिछले कुछ सालों में बल्लेबाजी करते समय खिलाडियों के चोटिल होने की घटनाएं बढ़ी हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार यह फैसला लिया गया।
इस बार आईपीएल उद्घाटन के 3 दिन पहले एक चैरिटी मैच भी खेला जाएगा। जिसमे सभी टीमों के स्टार खिलाड़ियों को दो टीमो में बांटा जाएगा। इस बार आईपीएल उद्घाटन 29 मार्च को है इसलिए 25 मार्च को यह चैरिटी मैच खेला जा सकता है। इस चैरिटी का पैसा कहा दिया जाएगा यह अभी निश्चित नही किया है।
Discussion about this post