IPL 2020 के 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। KKR के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किया और मैन ऑफ द मैच बने।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतिश राणा 22 रन बनाकर और दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 47 रन बनाकर आउट हुए।
इनके अलावा आंद्रे रसेल 24, कप्तान दिनेश कार्तिक 01, पैट कमिंस 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि इयोन मॉर्गन 34 रन बनाकर और कमलेश नागरकोटी 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इन बल्लेबाजों ने मिलकर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोते हुए कुल 174 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए, जबकि अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, टॉम कुर्रन (Tom Curran) और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई। सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मात्र 3 रन बनाकर और लगातार पिछले दो मैचों के हीरो रहे संजू सैमसन 8 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा जोस बटलर 21 रन बनाकर, रॉबी उथप्पा 2 रन बनाकर चलते बने। राजस्थान की ओर से सबसे अधिक रन टॉम कुर्रन ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शिवम मावी (Shivam Mavi), वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी ने 2-2 एवं पैट कमिंस, कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने एक-एक सफलताएँ हासिल की। शिवम मावी (Shivam Mavi) ने जोस बटलर और संजू सैमसन का विकेट लिया, जबकि कमिंस ने कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा नागरकोटी ने उथप्पा और रियान पराग को आउट करके मैच को पूरी तरह से कोलकाता के पक्ष में डाल दिया।
राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ और कोलकाता को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमें अब तक 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरे स्थान पर पहुँच गई है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post