भारत मे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अभी तक भारत मे कुल 50 से अधिक लोगों में इसका संक्रमण पाया जा चुका है।
कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल (IPL) आयोजन पर भी संकट मंडराने लगा है। मद्रास हाई कोर्ट में आईपीएल (IPL) ना कराने को लेकर याचिका दायर की गई है।
यह याचिका वकील जी एलेक्स ने दायर की है जिसकी सुनवाई जस्टिस एमएस सुधींद्र और कृष्णन रामास्वामी की डिवीजन बेंच 12 मार्च को करेगी।
आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली में एक दिन पहले बयान दिया था कि आईपीएल (IPL) के आयोजन में किसी प्रकार का बदलाव नही होगा। उनके अनुसार आईपीएल (IPL) अपने तय समय पर होगा।
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) में खेलने वाले सारे खिलाड़ियों को नसीहत दी है कि वो फैन्स से हाथ ना मिलाए और ना ही उनके पास जाएं।
गौरतलब हो कि इस बार आईपीएल (IPL) 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पहला मुकाबला 29 मार्च को गत चैंपियन मुम्बई इंडियंस (MUMBAI INDIANS)और चेन्नई सुपरकिंग्स (CHENNAI SUPERKINGS) के बीच खेला जाएगा।
Discussion about this post