बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए शेड्यूल (IPL 2020 Schedule) जारी कर दिया गया है। पहला मैच 29 मार्च दिन रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुम्बई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुम्बई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन में शेड्यूल (IPL 2020 Schedule) में एक बदलाव देखने को मिला है। पहले शनिवार और रविवार के दिन दो-दो मैचों का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस बार शनिवार को मात्र एक ही मैच खेला जाएगा जबकि रविवार को दो मैचों का आयोजन होगा, जो शाम 4 बजे से और रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा।
वर्तमान समय में प्रतिभाग कर रहीं आईपीएल के सभी 8 टीमों के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो मुम्बई इंडियंस (MI) सर्वाधिक 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 3 बार (2010, 2011, 2018) कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) 2 बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स – RR (2008) और सनराइजर्स हैदराबाद (2016) भी एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: ऑक्शन के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची
आईपीएल में 2-2 साल का बैन झेलकर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम वापस लौटी थीं। तब से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)एक बार खिताब जीत चुकी है, जबकि पिछले सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) 2018 में तो प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन 2019 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। लिंक पर क्लिक करके पूरी समय सूची डाऊनलोड करें – Click Here For IPL 2020 Schedule
Hindi Cricket News, IPL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post