आईपीएल 2021 : क्रिकेट नियम में हुए हैं चार बदलाव जानिए पूरी जानकारी यहां पर – बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 में बहुत ही अहम चार क्रिकेट नियम बदलाव किए हैं। यह तो सभी लोग जानते हैं कि आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से इंडिया में शुरुआत होने जा रहे हैं। आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने क्रिकेट के 4 नियम में बहुत बड़े बदलाव किए हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि यह चार कौन से नियम है जो आईपीएल में इस बार आपको देखने को मिलेंगे ।
आईपीएल 2021 : क्रिकेट नियम में हुए हैं चार बदलाव जानिए पूरी जानकारी यहां पर
1 – स्लो ओवर रेट
दोस्तों आज से पहले जितने भी आईपीएल के मैच हुए हैं वह शुरुआत तो दिन में होते थे। पर वह खत्म होते होते आधी रात बीत जाती थी। क्योंकि यहां पर ओवर खत्म करने का कोई टाइम ही नहीं होता था । इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों के लिए एक बहुत ही नियम में बदलाव किया है। इस नियम के अनुसार आईपीएल मैच के एक पारी को 90 मिनट में खत्म करना होगा।
अगर कोई टीम 20 ओवर की पारी को 90 मिनट के अंदर नहीं खत्म करते हैं तो उन्हें इसके लिए भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। इसलिए बीसीआई के इस नियम के आने से टीम के कप्तान को जल्दी से जल्दी निर्णय लेना होगा और पारी को जल्दी खत्म करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम की कप्तान पर 15 लाख से लेकर 30 लाख तक का जुर्माना पड़ेगा। और बाकी खिलाड़ियों के ऊपर भी 5 लाख से 12 लाख तक का जुर्माना होगा ।
2 – सॉफ्ट सिग्नल
दोस्तों यह तो सभी लोग जानते हैं कि शॉप सिग्नल को लेकर क्रिकेट में कितने सारे विवाद हो चुके हैं। इसीलिए अब बीसीसीआई ने सॉफ्ट सिग्नल को लेकर एक बहुत बड़ा नियम में बदलाव किया है। इसीलिए अब की बार आई पी एल 2021 में सॉफ्ट सिग्नल का कोई भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सॉफ्ट सिग्नल के बदले में सारे डिसीजन खुद थर्ड अंपायर को लेने होंगे।
3 – शॉर्ट रन
दोस्तों यह तो सभी लोग जानते हैं कि क्रिकेट में एक एक रन की कीमत क्या होती है। एक रन में टीम की हार और जीत निश्चित हो जाती है। इसीलिए बीसीसीआई ने अब शॉर्ट रन को लेकर एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। पहले नियम के अनुसार शॉर्ट रन को लेकर फिर अंपायर के निर्णय को ही मान्य रखा जाता था।
आई पी एल 2021 में अब ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है। क्योंकि आई पी एल 2021 में बीसीसीआई ने इस नियम को एक बदलाव कर दिया है। अब शॉर्ट रन को लेकर मैदान पर दिए गए अंपायर के निर्णय को थर्ड अंपायर बदल सकता है।
4 – सुपर ओवर
आईपीएल 2021 में सुपर ओवर को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट किया गया है। सुपर ओवर की अहमियत उन क्रिकेट प्रेमियों को अवश्य मालूम होगा। जो लोग वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल मैच में सुपर ओवर की वजह से न्यूजीलैंड को विश्व कप से वंचित रहना पड़ा था। इसीलिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 में सुपर ओवर में थोड़ा सा बदलाव किया है।
वर्ल्ड कप सन 2019 में सुपर ओवर को लेकर हुए विवाद के कारण आईसीसी सुपर ओवर को लेकर एक बदलाव किया था। इस बदलाव के अनुसार जब तक सुपर ओवर टाइम होते रहेंगे तब तक सुपर ओवर दोनों टीमों के बीच होता रहेगा। पर बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 में इस नियम में भी एक बदलाव कर दिया है। इस नियम के अनुसार सुपर ओवर के टाई मैच को 1 घंटे के अंदर खत्म करने होंगे। अगर 1 घंटे के अंदर सभी मैच टाई होते रहते हैं तो दोनों टीमों के बीच बराबर बराबर के अंक बांट दिए जाएंगे।