भारत मे कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में जहाँ एक तरफ क्रिकेट प्रेमी आईपीएल (IPL) का इंतजार कर रहे है वहीं कोरोना भी काफी तेजी से फैल रहा है।
ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस साल मुंबई इंडियन्स (MUMBAI INDIANS) की टीम बिना दर्शकों के मैच खेलेगी। इस बार दर्शकों को टिकट बिक्री नही की जाएगी।
इसका मतलब यह हुआ कि इस बार आईपीएल (IPL) के दर्शक सिर्फ टीवी तक ही सीमित रह जाएंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लोगो के स्वास्थ्य के प्रति यह फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा है कि हमारे पास दो विकल्प हैं या तो हम मैच रद्द कर दें या फिर दर्शकों की संख्या सिर्फ टीवी तक ही सीमित रखें।
वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार दावा कर रहे हैं कि आईपीएल (IPL) अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मैच खाली स्टेडियम में नही होंगे।
खबर आ रही है कि इस हफ्ते बीसीसीआई (BCCI) और सरकार के बीच कोरोना और आईपीएल (IPL) कराने को लेकर बैठक हो सकती है। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा की यह लीग होगी या नही?
Discussion about this post