कोरोना महामारी के चलते इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World) के स्थगित होने के बाद अब इस साल आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से पहले ही 26 सितंबर से 7 नवंबर के विंडो का आईपीएल आयोजित करने के लिए ऐलान किया गया था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर इसा आयोजन कहां किया जाए ? अब इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सोमवार को भारत सरकार से संपर्क किया है। सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि उन्हें यूएई में आईपीएल के आयोजन की इजाजत दी जाए।
मीडिया एजेंसी ने आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार से इस बाबत बारे में संपर्क किया गया है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, “आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा, लेकिन इससे पहले हमें भारत सरकार से इसके लिए इजाजत लेनी होगी।”
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलने पर सितंबर के महीने से नवंबर की शुरुआत तक आईपीएल का आयोजन हो सकता है। दरअसल बीसीसीआई को लंबे समय से इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने का इंतजार था, लेकिन इसमें बार-बार हो रही देरी के चलते भारतीय बोर्ड इस बाबत किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहा था। बोर्ड को कई देशों द्वारा आईपीएल आयोजित करने का प्रस्ताव भी मिला था। जिसमें श्रीलंका, यूएई और बाद में न्यूजीलैंड के नाम पर काफी चर्चाएं भी हुईं। आईपीएल चेयरमैन और बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक अब ये टूर्नामेंट यूएई में आयोजित कराया जा सकता है।
अगर वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक देखें तो वर्ल्ड कप टलने से भारतीय बोर्ड का करोड़ों का नुकसान बच जाएगा अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो। रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल का आयोजन नहीं होने से बीसीसीआई को करीब 450 करोड़ के नुकसान का अनुमान था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते दिनों यह बयान दिया था कि यह साल आईपीएल के बिना जा सकता है इस बात की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post