मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच मजाक नोंक झोंक खेल का ही एक हिस्सा है जो खेल को और मजेदार बनाता है मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के साथ बात करते हुए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने मैच के दौरान ऐसे ही एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है।
जिसमे इशांत (Ishant Sharma) ने मयंक (Mayank Agrawal) को बताया कि पिछले साल अगस्त में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर इस मैच में वे उनसे ज्यादा रन बना लेंगे तो उनके लिए वो हर चीज करेंगे और उस मैच में खेलते हुए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने 80 गेंदों पर सात बाउंड्री सहित 57 रन जड़ दिए थे ।
मयंक के इशांत से पूछने पर कि अर्धशतक जड़ने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ इस पर इशांत ने कहा जैसे ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित टीम के बाकी सदस्य भी बालकनी में आ गए थे इशांत ने कहा कि राहुल (KL Rahul) का कहना था कि वे लोग सोच रहे थे कि कही इशांत आज शतक न जड़ दे, नहीं तो राहुल को बालकनी से कूदना पड़ जाएगा।
यह भी पढ़े:कोहली की तारीफ करने के साथ बोले स्मिथ- डे-नाइट टेस्ट में भारत पर भारी पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
इशांत (Ishant) ने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) ने उनसे कहा था कि यदि आप मुझसे ज्यादा रन बनाओगे तो मैं यह आपके लिए करूंगा उस मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मैंने राहुल को कुछ बल्लेबाजी के टिप्स भी दिए। जिसके बाद राहुल ने मुझसे कहा कि भाई अब बंद करो, आपने अर्धशतक लगाया है और अब मेरी जान खा रहा हो ।
इशांत ने कहा कि उस दौरान खेलते हुए पहली बार मेरे ग्लव्स गीले हुए थे बैटिंग करते हुए राहुल ने मुझे अपने नए ग्लव्ज दिए, जिससे मैंने बल्लेबाजी की। जिस पर राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उन्हें भी इन ग्लव्ज से ही बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, फिर वो भी पचास बना सकते थे इशांत ने चेतेश्वर पुजारा के बारे में भी बताया कि उस मैच में पॉइंट पर कैच आउट हो जाने के कारण उन्होंने पहली बार चेतेश्वर पुजारा को गुस्से में देखा था ।
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी माबंग्वा के साथ क्रिकेट पर चर्चा करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया।
इस चर्चा के दौरान माबंग्वा ने श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज संगकारा से पूछा था कि उनकी नजरों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है? माबंग्वा के इस सवाल पर कुमार संगकारा ने बिना सोचे समझे विराट कोहली का नाम लिया तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के नाम पर संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को लिया।
मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि नाथन लॉयन.. उन्होंने बीते वर्षो में जैसा खेल खेला है वो अविश्वसनीय है “मुझे लगता है कि जब स्पिन की बात आती है तो वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।
जब तेज गेंदबाजों में उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम लिया वह बेहतरीन हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आपको हमेशा वो खिलाड़ी चुनना होता है जो हर स्थिति में आपको बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवाए।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी क्षमता है अगर मिशेल स्टार्क और बुमराह अपनी फिटनेस ठीक रख सकते हैं तो यह दोनों इस तरह के गेंदबाज हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज को चुनौती दे सकते हैं।
कुमार संगकारा ने क्रिकेट के जगत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उप-कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी को आज के युग की बेहतरीन जोड़ी भी बताया है।
यह भी पढ़े:कोहली की तारीफ करने के साथ बोले स्मिथ- डे-नाइट टेस्ट में भारत पर भारी पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने कहा कि विराट रोहित में कुछ विशेष है जो उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाता है।
सच्चाई यह है कि नियम बदले हैं बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई है, लेकिन सभी प्रारूप में निरंतरता बड़ी बात है| वह टी-20 में काफी निरंतर है। जितना अधिक क्रिकेट भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं उसको देखते हुए लगातार निरंतर प्रदर्शन करना काफी मुश्किल है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमेंफेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्रामपर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
Discussion about this post