दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार हैं। वे अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हुआ करते थे। जोंटी रोड्स द्वारा 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बल्लेबाज इंजमाम उल हक को किया गया रन आउट कभी भी नहीं भूलाया जा सकता है।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे फील्डिंग कोच के रूप में बहुत सी टीमों केस साथ जुड़े। वे आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुम्बई इंडियंस के साथ 9 सत्रों तक जुड़े रहे। अब वे अगले सत्र से किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे।
हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने उनसे उनके पसंदीदा फील्डरों का नाम पूछा। उसका जवाब देते हुए 50 वर्षीय रोड्स ने अपने 7 फेवरेट फील्डरों हर्शल गिब्स, रिकी पोंटिंग, एबी डीविलियर्स, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, कीरोन पोलार्ड और रविंद्र जडेजा का नाम लिया।
@hershybru @RickyPonting @ABdeVilliers17 @ImRaina @Martyguptill @KieronPollard55 @imjadeja to name a few https://t.co/iohBY4na5W
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) January 25, 2020
जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 52 टेस्ट और 245 वनडे मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने क्रमशः 2532 और 5935 रन बनाए। उन्होंने फील्डिंग करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 139 कैच भी लिए।
इसमें कोई भी आश्चर्य नहीं कि जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) सबसे अधिक रन आउट करने में भागीदारी के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जो 80 रन आउट में भागीदारी कर चुके हैं, जबकि रोड्स की 68 रन ऑउट में भागीदारी रही है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post