पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव का कहना है कि वो महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक हैं और वो धोनी को टी20 विश्व कप टीम में खेलते देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा,” मैं उनका (धोनी का) बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और इसीलिए चाहता हूं कि इस साल वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलें। लेकिन इस बारे में फैसला करने का अधिकार टीम प्रबंधन का है। “
विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने धोनी को सलाह देते हुए कहा यही धोनी को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए। अगर वो ऐसा नही करते हैं तो यह बाकी खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होगी।
गौरतलब हो कि धोनी आईपीएल की तैयारी के लिए 2 मार्च से टीम से जुड़ने वाले हैं। इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू हो रहा है। धोनी के फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ी को एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए देखने को बेताब होंगे।
पिछले साल धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल मुक़ाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस साल उनके फैन्स को धोनी के करिश्माई कप्तानी का इंतजार रहेगा।
Discussion about this post