करुण नायर भारतीय टीम का ऐसा खिलाड़ी जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर है लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी का नाम टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अमर हो चुका है। जी हां वो ही करुण नायर (Karun Nair) जिनके बल्ले ने तो उनका साथ दिया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं निभाया। यही कारण है कि वीरेंद्र सहवाग के बाद वो इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में लंबे समय से जगह नहीं मिल सकी है। लेकिन वे काफी सकारात्मक हैं और महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) के काफी बड़े फैन भी हैं। ऐसे में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की उनसे तुलना की है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ICC से मांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम में हो बदलाव
करुण नायर (Karun Nair) ने एक इंटरव्यू में रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) के बारे में बात करते हुए बताया कि मैं उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम (Manchester United) में शामिल होने के बाद से ही फॉलो कर रहा हूं। उन्होंने बेहद कड़ी मेहनत के दम पर वो सब कुछ हासिल किया जिसके वो योग्य हैं।
वहीं उनसे जब ये पूछा गया कि क्या वो रोनाल्डो (Ronaldo) के समान किसी भारतीय क्रिकेटर को देखते हैं जिनके साथ वो खेल चुके हों तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम बताया। करुण ने कहा कि, “विराट कोहली (Virat Kohli) काफी हद तक रोनाल्डो की तरह ही हैं। वो बहुत सारी बातें सही करते हैं और दुनिया में बेस्ट हैं।”
विराट भी रोनाल्डो के फैन
आपको बता दें कि विराट (Virat Kohli) भी रोनाल्डो को बहुत ही बड़े फैन हैं और वो रोनाल्डो की फिटनेस के भी कायल हैं। करुण ने आगे बात करते हुए कहा कि, “विराट चाहते हैं कि वो जो करते हैं लोग उससे प्रेरित हों। वो तमाम क्रिकेटर्स व युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। क्रिकेट के मैदान पर पिछले 10 साल में उन्होंने जो कुछ हासिल किया है वो कमाल का है। विराट की इस उपलब्धि से हर कोई प्रेरित होता है और वैसा ही बनना भी चाहता है।”
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post