भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपना किट और वर्ल्ड कप 2019 में प्रयोग किया गया बैट भी नीलाम करेंगे।
गौरतलब हो कि लोकेश राहुल एक ब्रांड ‘गली’ चलाते हैं। जिसके साथ मिलकर उन्होंने एक संस्था अवेयर फाउंडेशन में पैसा डोनेट करने का निर्णय किया है। यह संस्था असहाय बच्चों के लिए काम करती है।
बीते 18 अप्रैल को लोकेश राहुल ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया हैं। जन्मदिन के दो दिन बाद 20 अप्रैल को उन्होंने इस बारे में जानकारी दी।
इस युवा बल्लेबाज ने अपने दिए बयान में कहा,” मैंने अपने क्रिकेट पैड्स, ग्ल्व्स, हेलमेट और मेरी जर्सी भारत आर्मी की साझेदारी के साथ देने का फैसला किया है। वह लोग इन सभी को नीलाम करेंगे और इसका फंड अवेयर फाउंडेशन में जाएगा। यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है। यह मेरे लिए बेहद खास है और मैं इससे बेहतर दिन नहीं चुन सकता।”
लोकेश राहुल ऐसे कई सारे संस्थाओं जो असहाय और गरीब लोगों के लिए काम करती है के लिए कई बार दान दे चुके हैं। इससे पहले वो एक और संस्था फूल वर्षा के लिए भी दान दे चुके हैं जो लॉकडाउन में खाना बनाने का काम करती है।
Discussion about this post