रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपना नया लोगो और जर्सी लांच की है, जिसपर क्रिकेट दिग्गजों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हाल ही में RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी प्रतिक्रिया देते हुए नए लोगो को अच्छा बताया था। लेकिन अब यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने भी इस पर मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जसप्रीत बुमराह ने दी यह प्रतिक्रिया:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया लोगो अपलोड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा ” कूल लोगो। यह एकदम मेरे बॉलिंग एक्शन की तरह लग रहा है। (Cool logo. Looks like my bowling action as well.)”
गौरतलब हो कि IPL के 13वें सत्र की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली है। पहला मुकाबला मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। चोट से वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वे मंहगे भी साबित हुए हैं और अब तक मात्र एक विकेट ही चटका सके हैं।
लेकिन न्यूजीलैंड Xi के खिलाफ तीन-दिवसीय अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर फेंकते हुए 2 विकेट हासिल किए। बुमराह का वापस फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए कड़ी चुनौती है। इससे पहले वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post