अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 स्टार मनजोत कालरा (Manjot Kalra) पर उम्र छुपाने के मामले में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने दो साल का बैन लगा दिया है। इसके अलावा केकेआर के दो खिलाड़ी नीतिश राणा (Nitish Rana) और शिवम मावी (Shivam Mavi) पर भी बैन लगने की संभावना है।
साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़कर भारत को खिताब जीताने वाले स्टार मनजोत कालरा (Manjot Kalra) को उम्र की धोखाधड़ी करने के मामले में एज ग्रुप टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। DDCA ने उन्हें इस मामले में दोषी पाया है। इसीलिए लोकपाल ने उन्हें दो साल के बैन की सजा सुनाई है।
इसके अलावा शिवम मावी (Shivam Mavi) और नीतिश राणा (Nitish Rana) पर भी उम्र की धोखाधड़ी करने पर जाँच की जा रही है। उनसे उनके पुराने सर्टिफिकेट मांगे गए हैं। यदि उनके द्वारा बताए गए उम्र में और सर्टिफिकेट में लिखे उम्र में अंतर पाया जाता है तो उन दोनों पर भी 2 साल का बैन लग सकता है। हालांकि इन दो खिलाड़ियों की उम्र धोखाधड़ी का मामला DDCA ने बीसीसीआई को भेज दिया है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post