आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने चेतावनी दी है कि अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) स्वदेश लौटने से पहले वनडे और टी20 सीरीज में बेहतर स्वर (Tone) नहीं स्थापित करते हैं, तो भारत टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार सकता है।
32 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) को BCCI ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पत्नी के साथ रहने के लिए पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) दिया है। वह 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ में टीम का नेतृत्व करेंगे, और घर लौटने से पहले एडिलेड में पहला टेस्ट खेलेंगे।
क्लार्क (Michael Clark) ने मंगलवार को स्काई स्पोर्ट्स रेडियो पर कहा, “ये वनडे और ट्वेंटी 20 हैं, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) सचमुच टीम के साथ अच्छे से खड़े हो सकते हैं और सामने होकर नेतृत्व कर सकते हैं।”
यह भी पढ़ें:
उन्होंने आगे कहा, “अगर भारत को वनडे और टी20 में सफलता नहीं मिलती है, तो वे टेस्ट मैचों में गहरी परेशानी में हैं और उन्हें मेरी राय में 4-0 से हार मिलेगी।”
क्लार्क (Michael Clark) को लगता है कि केवल एक ही टेस्ट में खेलने के बावजूद भी भारतीय कप्तान सीमित ओवरों के खेल में हावी होकर रेड बॉल सीरीज के परिणाम में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस टीम के साथ वह जो स्वर सेट करेगा, वह पहले टेस्ट मैच के बाद उनके घर लौटने के बाद एक बड़ी भूमिका निभाएगा।”
दुनिया के दो सबसे अच्छे टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 27 नवम्बर से शुरू होगी। इसके बाद 04 दिसम्बर से अन्तर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज और 17 दिसम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।