PCB के मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ेंगे मिस्बाह-उल-हक़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) और मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक़ (Misbah-Ul-Haq) अपने जिम्मेदारियों को सही तरह से निभा नहीं पा रहे हैं। जिस कारण उन्होंने खुद मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने का फैसला किया है। मिस्बाह ने बताया कि वे किसी के दबाव में इस पद को नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि वे अब सिर्फ मुख्य कोच के पद पर ध्यान देना चाहते हैं।

मुख्य कोच की भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं मिस्बाह-उल-हक़ (Misbah-Ul-Haq):

मिस्बाह-उल-हक़ (Misbah-Ul-Haq) ने बुधवार को लाहौर में कहा, “मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी शृंखला के लिए टीम का चयन करूंगा लेकिन इसके बाद मैं केवल मुख्य कोच (Head Coach) की अपनी भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से मेरा खुद का फैसला है। मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि एक समय में दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाना आसान नहीं है। मैं राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।’

मिस्बाह ने कहा, “जिसे भी मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) चुना जाएगा मैं उसके साथ पूरा सहयोग करूंगा और पाकिस्तानी टीम को प्रत्येक प्रारूप में शीर्ष तीन में ले जाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO वसीम खान ने उनके इस फैसले पर सहमति जताते हुए कहा है कि जब मिस्बाह ने पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच (Head Coach) का पद संभाला था तो हम चाहते थे कि वो मुख्य चयनकर्ता के पद को भी संभाले, क्योंकि उस समय परिस्थितियां ऐसी थी।

मिस्बाह-उल-हक़ (Misbah-Ul-Haq) जब से मुख्य कोच और चयनकर्ता बने हैं, तब से पाकिस्तान का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है। टी20 में नंबर 1 टीम पाकिस्तान अब चौथे स्थान पर आ चुकी है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में  7वें और वनडे फॉर्मेट में 6वें स्थान पर आ चुकी है। मुख्य चयनकर्ता का पद को छोड़ने के बाद वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे कई दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं।

Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *