वर्तमान समय में कई खिलाड़ी एक दूसरे से लाइव चैट के जरिए एक दूसरे से रूबरू होते रहते हैं। इसी क्रम में आज पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) एवं U-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने हेलो ऐप पर एक दूसरे से लाइव चैट किया। इस दौरान दोनों ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के बारे में भी चर्चा की।
टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा जड़ सकते हैं दोहरा शतक:
रोहित शर्माप्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने सवाल पूछते हुए कहा कि “टी20 में दोहरा शतक कौन लगा सकता है” इस पर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) जवाब दिया कि “रोहित शर्मा कर सकते हैं यह काम।” गौरतलब हो कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ चुके हैं, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनके नाम सर्वाधिक 4 शतक दर्ज हैं।
टी20 में डेविड वॉर्नर हैं बेस्ट:
डेविड वॉर्नरअगले सवाल के रूप में गर्ग ने पूछा कि टी20 में बेस्ट प्लेयर कौन है? इस पर कैफ ने कहा “टी20 में तो देखिए ये डेविड वॉर्नर मुझे पसंद है। डेविड वॉर्नर अच्छे बल्लेबाज हैं। बहुत कंसिस्टेंट है और उसकी तारीफ मैं इसलिए करूँगा क्योंकि उनको बैन लगाया गया था, वे एक-दो साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से बाहर थे। पर जब उन्होंने कमबैक किया ऑस्ट्रेलिया के लिए, फिर जब वे आईपीएल में खेलने आए। बिल्कुल अलग प्लेयर दिखे।”
कैफ की प्रियम को सलाह:
प्रियम गर्गउत्तर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने ही राज्य के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को सलाह देते हुए कहा कि, “आप बेहतर प्लेयर बनो, क्योंकि बड़ा ज्यादा लंबा गोल (लक्ष्य) न रखो कि मुझे इंडिया के लिए खेलना है या रिकॉर्ड मारने हैं, वो अपने आप हो जाएगा। जैसे आप मोमेंट को एन्जॉय करना सीखो कि अभी आप IPL में जाओगे। आईपीएल में आपके साथ बहुत से प्लेयर जुड़ें होते हैं जिनसे आपको सीखने को मिलेगा। मोमेंट एन्जॉय करना सीखो। ये फेज बार-बार नहीं आता। इसीलिए बहुत टेंशन नहीं, प्रेशर मत लो ज्यादा। अपने ऊपर बिलीव (विश्वास) रखो, अपने ट्रेनिंग पर ध्यान दो। कंसन्ट्रेशन बिल्कुल खेल पे रखो।” इस पर गर्ग ने पूर्व दिग्गज को धन्यवाद किया।
गौरतलब हो कि प्रियम गर्ग (Priyam Garg) उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत के कप्तान भी रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन बांग्लादेश से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब गर्ग की नजरें भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने पर है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post