बेटी को याद करके भावुक हुए मोहम्मद शमी, कही ये बात …

By | 14/09/2020

इंडियन पेस बॉलिंग का अहम हिस्सा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आइपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मैदान पर उतरने वाले हैं। 19 सितंबर से यूएई में आइपीएल की शुरुआत होने जा रही है। 10 नवंबर तक आइपीएल खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होगी। मोहम्मद शमी भी इस दौरे का हिस्सा होंगे। वहीं आइपीएल से पहले मोहम्मद शमी अपनी बेटी आइरा को लेकर भावुक दिखाई दिए।

अपनी बेटी आइरा को लेकर मोहम्मद शमी ने भावुक होते हुए कई बातें कही हैं। दरअसल आइरा कोलकाता में मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। उधर, मोहम्मद शमी ने कहा कि वो अपनी बेटी को बेहद मिस कर रहे हैं। शमी लॉकडाउन के दौरान भी अपनी बेटी आइरा से मिल नहीं सके थे। शमी ने बताया कि साल की शुरुआत में बेटी आइरा से मुलाकात हो पाई थी और अब अगले साल ही वो बेटी से मिल सकेंगे, क्योंकि यूएई में आइपीएल खेलने के बाद शमी सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले जाएंगे, जहां से अगले साल जनवरी में ही लौट पाएंगे। मोहम्मद शमी ने आइरा के बारे में बात करते हुए कहा कि- ‘मैं लॉकडाउन के दौरान आइरा से नहीं मिल सका। वो काफी तेजी से बड़ी हो रही है। मुझे उसकी बेहद याद भी आती है।’

मोहम्मद शमी कोरोना संकट के बीच हुए लॉकडाउन में अपने अमरोहा के फार्महाउस पर ही ट्रेनिंग करते रहे थे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए प्रैक्टिस मैच के बाद शमी ने इन सब पहलुओं पर बात की । शमी ने कहा है कि मुझे लगता है कि हर कोई अपनी फॉर्म को फिर से हासिल कर रहा है।

वहीं क्रिकेट को लेकर बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा कि- एक लंबा वक्त हो गया है जब हमने क्रिकेट खेला था। अब हर कोई उस बच्चे की तरह खुश है जो एक कैंडी स्टोर में पहुंच जाता है। क्योंकि हम वो खेल फिर से खेलनेजा रहे हैं जिसे हम बेहद प्यार करते हैं। प्रैक्टिस मैच खेलने में मुझे कोई परेशानी सामने नहीं आई।

वहीं खाली स्टेडियम के प्रावधान को लेकर शमी ने कहा कि- जब दर्शक चियर करते हैं तो खासा अच्छा लगता है। लेकिन मुश्किल वक्त से जूझ रहे लोगों को थोड़ी खुशी देना हमारी भी जिम्मेदारी है। कम से कम अपने फैन्स के लिए हम ये तो कर रही सकते हैं। एक सीजन बिना दर्शकों के खेलने में कोई खासी परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *