साल 2019 अब समाप्त होने को है। इस साल क्रिकेट की दुनिया में कई नए-नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बने और टूटे। इंग्लैंड के रूप में एक नया वर्ल्ड चैंपियन भी मिला। कई बल्लेबाजों ने नए-नए कीर्तिमान भी बनाए।
अगर यह वर्ष किसी भी क्रिकेटर के लिए स्वर्णिम वर्ष रहा है तो वो भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा ने इस साल बतौर खिलाड़ी एवं सलामी बल्लेबाज कई कीर्तिमान रचे।
आज हम आपको साल 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5. बाबर आजम (पाकिस्तान):

पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज बाबर आजम ने इस साल 20 वनडे मैचों में 60.66 की औसत से 1092 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 109 चौके और 9 छक्के भी जड़े हैं, जबकि एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 109 रन है।
4. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया):

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने इस साल 23 वनडे मैचों में 51.86 की औसत से 1141 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 98 चौके और 36 छक्के भी जड़े हैं, जबकि एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 153* रन है।
3. शे होप (वेस्टइंडीज):

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शे होप (Shai Hope) ने इस साल 28 वनडे मैचों में 61.13 की औसत से 1345 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 131 चौके और 8 छक्के भी जड़े हैं, जबकि एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 170 रन है।
2. विराट कोहली (भारत):

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली ने इस साल 26 वनडे मैचों में 59.86 की औसत से 1377 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 133 चौके और 8 छक्के भी जड़े हैं, जबकि एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 123 रन है।
1. रोहित शर्मा (भारत):

भारत के सलामी बल्लेबाज एवं उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल 28 वनडे मैचों में 57.30 की औसत से 1490 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 146 चौके और 36 छक्के भी जड़े हैं। रोहित शर्मा का इस साल एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 159 रन है।
इसके अलावा रोहित शर्मा लगातार 7वें साल भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2013 में 209, 2014 में 264, 2015 में 150, 2016 में 171, 2017 में 208*, 2018 में 162 और साल 2019 में 159 रनों की सबसे बड़ी पारियाँ खेली हैं।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post