Most Runs in ODI Cricket in 2020: साल 2020 अब समाप्त होने वाला है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह साल लगभग सभी के लिए काफी बुरा ही बीता है। क्रिकेट जगत पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। भारत सहित कई देशों में अब भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू नहीं हो पाया है। लॉकडाउन के बाद भारतीय टीम अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है।
हालांकि साल 2020 ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाजों के लिए बेहद खास रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल सबसे अधिक वनडे मैच खेले हैं। इस अर्टिकल में हम आपको उन शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2020 में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस लिस्ट में चार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई हैं, जबकि मात्र एक भारतीय है।
Most Runs in ODI Cricket in 2020:
5. केएल राहुल (KL Rahul):

केएल राहुल
भारत के दाएँ हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
4. डेविड वॉर्नर (David Warner):

डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 42.27 की औसत से 465 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
3. मार्नस लैबुशाने (Marnus Labuschagne):

मार्नस लैबुशाने
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशाने साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 39.41 की औसत से 473 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
2. स्टीव स्मिथ (Steve Smith):

स्टीव स्मिथ
साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के दाएँ हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 63.11 की औसत से 568 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
1. आरोन फिंच (Aaron Finch):

आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 56.08 की औसत से 673 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।