प्रैक्टिस मैच में साफ हो गया धोनी का बल्ला ‘कहर’ ढाने वाला है!

By | 16/09/2020

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 सितंबर से यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ लीग की शुरुआत होने जा रही है। दरअसल कोरोना संकट की वजह से खिलाड़ी पिछले 6 महीनों से पिच पर नहीं उतरे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को तैयारी का भरपूर वक्त देने की कोशिश की है। सभी टीमें लगभग एक महीने पहले ही यूएई पहुंच गई थी ताकि खिलाड़ी भरपूर नेट प्रैक्टिस कर सकें और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरें। वहीं इसके अलावा फ्रैंचाइजी के खिलाड़ी आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं।

ऐसे ही एक प्रैक्टिस मैच का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर भी किया है। इस प्रैक्टिस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रैक्टिस मैच के दौरान धोनी, वाटसन और रायडू बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इस मैच में रविंद्र जडेजा, डु प्लेसिस, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छा खेल दिखाया।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1305849020821180416?s=20

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले करीब एक साल से ज्यादा वक्त से कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के साथ खेले गए प्रैक्टिस मैच में धोनी ने जिस तरह बल्ला चलाया है उससे साफ है कि लंबे वक्त तक मैदान से दूरी का माही पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं रायडू भी इस वीडियो में बेहतरीन शॉट खेलते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1304758560048504832?s=20

ऐसा नहीं कि 13वें सीजन में सीएसके के लिए सबकुछ आसान रहा है। दरअसल यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ बड़े झटके भी लगे हैं। टीम के बैटिंग ऑर्डर का अहम हिस्सा रहे सुरेश रैना टीम का साथ छोड़कर भारत वापस लौट चुके हैं। दरअसल रैना ने निजी कारणों के चलते 13वें सीजन में नहीं खेलने का फैसला लिया है। साथ ही दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी निजी कारणों के चलते इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सीएसके रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर रितुराज गायकवाड़ को मौका देना चाहती थी लेकिन यहां से भी टीम के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आई है। 20 दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक रितुराज की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है। हालांकि दीपक चाहर कोरोना से जंग जीतकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *