न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आक्रामक रवैये का बचाव किया है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनके साथ खेल चुके साउदी (Tim Southee) के अनुसार विराट कोहली एक जुनूनी खिलाड़ी हैं, जो अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं।
दूसरे टेस्ट में कीवी कप्तान केन विलियमसन के ऑउट होने के बाद विराट कोहली अग्रेसिव होकर जश्न मनाने लगे थे। 0-2 से सीरीज हारने के बाद इंटरव्यू में उनके इस जश्न को लेकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों पर भी वे भड़क उठे थे।
उनके इस रवैये पर टिम साउदी (Tim Southee) ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, “वह काफी जुनूनी व्यक्ति हैं और मैदान पर काफी ऊर्जावान। वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने सीरीज में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन दोनों टीमों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है।”
गौरतलब हो कि 31 वर्षीय टिम साउदी ने इस सीरीज में 4 पारियों में 14 विकेट चटकाए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल रहा। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी दिया गया। टिम साउदी विराट कोहली को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 10 बार आउट कर चुके हैं।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Women’s T20 World Cup News, PSL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post