कोरोना महामारी के चलते इस साल होने वाले कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं पर खतरा मंडरा रहा है। इसी में से एक है एशिया कप (Asia Cup) जिसकी आधिकारिक मेजबानी का जिम्मा इस बार पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान (Wasim Khan) के मुताबिक एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होना है। वहीं बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने इस पर संदेह जताते हुए कहा था कि अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को पोस्टपोन करके एशिया कप का आयोजन होना चाहिए। वहीं अब इस पर पीसीबी (PCB) ने जवाब देते हुए कहा है कि हम इसी साल एशिया कप (Asia Cup) का भी आयोजन करेंगे और PSL भी पोस्टपोन नहीं करेंगे।
वसीम खान (Wasim Khan) ने बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी द्वारा संदेह जताने पर ये साफ कर दिया था कि एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) इंग्लैंड दौरे से 2 सितंबर को वापस आ जाएगी तो इसके बाद हम इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में करा सकते हैं। वहीं वसीम खान की बात पर बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का होना संभव नहीं लग रहा है।
वहीं बीसीसीआइ (BCCI) अधिकारी के सुझाव पर पीसीबी (PCB) ने साफ कर दिया है कि उनका अगले साल पीएसएल (PSL) को पोस्टपोन करके उस विंडो में एशिया कप (Asia Cup) कराने की कोई योजना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआइ के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं करने जा रहा है और पीसीबी एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होस्ट करने की योजना बना रहा है।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post