पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali)अभी इंजरी से उबर रहे है,ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और वो जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
PCB ने इसके साथ ही एलान किया है कि वह प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी तक उनकी आर्थिक रूप से मदद भी करेगा। हालांकि हसन अली(Hasan Ali)अब प्रतिबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नही है।
उनके ऊपर से प्रतिबंध हटने के बाद उन्हें अपना इलाज करवाने के लिए विदेश जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण तेज गेंदबाज हसन अली को इलाज के लिए विदेश भेजने में PCB को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन आमिर सोहेल ने विराट कोहली को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
PCB के मुताबिक हसन अली(Hasan Ali) ने पीठ दर्द से उबरने के लिए लाहौर स्थित न्यूरोसर्जन आसिफ बाशिर(Aasif Bashir),ऑस्ट्रेलिया के पीटर ओ सुलिवान(Peter Sulivan) और पीसीबी मेडिकल टीम की देख-रेख में पिछले सप्ताह दो घंटे तक ऑनलाइन रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम में भाग लिया था।
पीसीबी(PCB) के मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. सोहेल सलीम(Sohail Saleem) ने कहा, कि अभी हसन अली इस कार्यक्रम के शुरुआती चरण में है। आने वाले पांच सप्ताह तक हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही भविष्य को लेकर कोई फैसला करेंगे।’
हसन अली(Hasan Ali) ने अब तक 9 टेस्ट,खेल कर 31 विकेट, 53 वनडे मैच में 82 विकेट और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलकर 35 विकेट लिए हैं। चोट के कारण बाहर होने से उन्हें पिछले महीने केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली थी।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमेंफेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्रामपर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
Discussion about this post