पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए हर दिन कोई ना कोई नई मुश्किल खड़ी ही हो जाती है। एक बार फिर पाकिस्तानी बोर्ड निशाने पर है लेकिन इस पर निशाना बनाया है ट्विटर यूजर्स ने। दरअसल पीसीबी (PCB) ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए अपने खिलाड़ियों की रवानगी की खबर को ट्विटर के अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया। इस पोस्ट को लिखते समय पाकिस्तान (Pakistan) की अंग्रेजी स्पेलिंग (Spelling) गलत लिख दी गई। फिर यूजर्स ने बोर्ड को ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया।

आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की रवानगी के बाद उनको इस दौरे के लिए शुभकामनाएं देते वक़्त जो ट्वीट किया उसमें पाकिस्तान की स्पेलिंग में ‘S’ की बजाए ‘A’ लिखा हुआ था। यानी ‘Pakistan‘ की स्पेलिंग ‘Pakiatan’ लिखी हुई थी। आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि ट्वीट में क्या गलती थी। हो सकता है ये बस टाइपिंग एरर होगा लेकिन दुनिया भर में ट्विटर पर ‘एक्टिव’ रहने वाले क्रिकेट फैंस की आंखों से कुछ नहीं बचता। उन्हें मौका मिला और फिर एक बार शुरू हुआ पाकिस्तान को ट्रोल (Troll) करना। ये गलती पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से हुई थी, जिसके क़रीब 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
क्या था ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन
क्रिकेट फैंस ने इस ट्वीट के बाद पीसीबी (PCB) की खिंचाई (Troll) शुरू कर दी। एक फ़ैन ने लिखा कि, “अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया-अपने देश की स्पेलिंग तो ठीक कर लो , ऑफिसियल ट्विटर हैंडल है शर्म करो”।
They took 1 hour to figure out the correct spelling of Pakistan 😆😆 pic.twitter.com/LiiI1jEls2
— Swadeshi Alien 🇮🇳 (@swadeshi_alien) June 28, 2020
एक और हैंडल पर लिखा गया इन्हें पाकिस्तान (Pakistan) की स्पेलिंग (Spelling) में क्या ग़लत लिखा है, इसे समझने में एक घंटे लग गए। इसके अलावा भी कई और यूजर्स ने पाकिस्तानी बोर्ड की खिंचाई करते हुए कई मज़ाकिया ट्वीट किए। जिसके बाद में PCB के ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को हटा दिया गया ।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post