भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर 6 महीने का बैन लगा था, उसके बाद से वे जब वापस लौटे हैं एक से बढ़कर एक यादगार पारियां खेलते जा रहे हैं। पृथ्वी शॉ इस समय रणजी ट्रॉफी में मुम्बई की ओर से खेल रहे हैं, मुम्बई टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
09 दिसम्बर से शुरू हुए पहले मैच में मुंबई की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए पहले पारी में 431 रन बनाए, जबकि बड़ौदा की टीम पहली पारी में 309 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में मुंबई ने 409 रनों पर 4 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित कर दी। बड़ौदा को यह मुकाबला जीतने के लिए 535 रन बनाने की आवश्यकता है।
ऐसा रहा पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन:
क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 62 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली और अभिमन्यु राजपूत की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद दूसरे पारी में शॉ ने 175 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 179 गेंदों पर 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से कुल 202 रनों की पारी खेली वे भार्गव भट्ट की गेंद पर विष्णु सोलंकी के हाथों कैच आउट हुए।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post