भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) का कहना है कि वो आईपीएल (IPL) में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) से फिटनेस टिप्स लेने को उत्सुक हैं।
प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने कहा है की मैंने मनीष पांडे (Manish Pandey) की फिटनेस लेवल के बारे में बहुत सुना है। अब मैं आईपीएल (IPL) 2020 में उनके साथ फील्ड शेयर करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने मनीष पांडे (Manish Pandey) के फिटनेस को लेकर कहा,” मैंने उनके फिटनेस लेवल के बारे में बहुत सुना है की वो कितने फिट हैं। मैंने फील्ड पर उनकी तेजी और कड़े ट्रेनिंग सेशन जे बारे में भी बहुत सुना है। मैं आईपीएल (IPL) के दौरान उनसे जुड़कर फील्डिंग अभ्यास में उनके साथ सीखने और उनसे इस बारे में टिप्स लेने को उत्सुक हूं।”
प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने आगे कहा,” मैं और वो एक ही जिले से हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के दौरान उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी। उन्होंने मुझे अपने बैट, ग्लव्स और पैड दिए थे। एक ट्रेनिंग के दौरान हम एक ही होटल में रुके थे तब मैं उनसे बात करता था।”
इसी साल दिसंबर ने हुए आईपीएल (IPL) नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को खरीदा था। जहाँ वो अपने सीनियर टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshvar Kumar)और मनीष पांडे (Manish Pandey) जैसे खिलाड़ियों से मिलने को बेहद उत्सुक हैं।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, औरइंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post