पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन (PSL 2020) का 10वां मैच मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) और कराची किंग्स (Karachi Kings) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान मुल्तान ने कराची को 52 रनों के बड़े अन्तर से हराया।
टॉस जीतने के बाद कराची किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए मुल्तान सुल्तांस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मोईन अली और कप्तान शान मसूद की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए।
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई। उनकी ओर से एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली जबकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए और 12 गेंदों पर मात्र 13 रन ही बना सके।

मुल्तान सुल्तांस टीम की ओर से स्पिनर इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि सोहेल तनवीर और शाहिद अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाकर कराची किंग्स की बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मोईन अली को 65 रन बनाकर और 01 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
अंक तालिका (PSL 2020 Points Table):
10वें मुकाबले के बाद मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) 4 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर आ गई है। इसके अलावा 6 अंकों के साथ क्वेटा ग्लैडिएटर्स दूसरे स्थान पर, 4 अंकों के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरे स्थान पर और 2 अंकों के साथ पेशावर ज़ल्मी चौथे स्थान पर मौजूद है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, Women’s T20 World Cup News, PSL 2020 News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post