IPL: आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट – CRICKHABARI HINDI
  • Setup menu at Appearance » Menus and assign menu to Top Bar Navigation
Sunday, March 7, 2021
No Result
View All Result
  • Super Smash Leauge 2020-21
  • Latest Cricket News
  • BBL 2020-21
  • Dream 11 Prediction
  • Women’s Cricket
  • Cricket Appeal
  • Domestic Cricket
  • U19 Cricket
  • International Teams
    • Indian Cricket Team
    • England Cricket Team
    • Australia Cricket Team
    • Pakistan Cricket Team
    • West Indies Cricket Team
    • New Zealand Cricket Team
    • South Africa Cricket Team
    • Sri Lanka Cricket Team
    • Afghanistan Cricket Team
    • Bangladesh Cricket Team
  • On This Day
  • Cricket Videos
  • Twitter Reactions
  • Cricket Records
NEWSLETTER
CRICKHABARI HINDI
  • Super Smash Leauge 2020-21
  • Latest Cricket News
  • BBL 2020-21
  • Dream 11 Prediction
  • Women’s Cricket
  • Cricket Appeal
  • Domestic Cricket
  • U19 Cricket
  • International Teams
    • Indian Cricket Team
    • England Cricket Team
    • Australia Cricket Team
    • Pakistan Cricket Team
    • West Indies Cricket Team
    • New Zealand Cricket Team
    • South Africa Cricket Team
    • Sri Lanka Cricket Team
    • Afghanistan Cricket Team
    • Bangladesh Cricket Team
  • On This Day
  • Cricket Videos
  • Twitter Reactions
  • Cricket Records
No Result
View All Result
CRICKHABARI HINDI
No Result
View All Result

IPL: आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखिए

दीनदयाल मौर्य by दीनदयाल मौर्य
30/11/2020
in IPL 2020, Latest Cricket News
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

2008 में जब से आईपीएल की शुरुआत हुई तब से क्रिकेट के इन छोटे से फॉर्मेट ने कई सारे प्रतिभावान खिलाड़ी दिए। क्रिकेट के छोटे से फॉर्मेट का यह टूर्नामेंट दर्शकों की पहली पसंद बन गया।

आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है। आज हम आपको आईपीएल के अब तक हुए सभी सीजन के पर्पल कैप विजेता के बारे में बताने जा रहे हैं।

सोहेल तनवीर SOHAIL TANVIR (RR 2008):-

IPL: आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट IPL sohail tanvir 2008 ipl CRICKHABARI HINDI

आईपीएल के पहले सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले एक नए खिलाड़ी सोहेल तनवीर ने। पाकिस्तान का यह खिलाड़ी आईपीएल में बस एक सीजन ही खेला और उसने पर्पल कैप का खिताब जीता।

अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने इस सीजन के 11 मैचों 22 विकेट लिए। इस दौरान इनकी इकॉनमी 6.46 की रही। इन्होंने एक बार 4 और एक बार 5 विकेट भी लिया। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न रहे।

आर. पी. सिंह R. P. SINGH (DC 2009):-

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे, आर. पी. सिंह अपने इनस्विंग के लिए मशहूर हैं। बैट और पैड के बीच गैप खोजने में इस गेंदबाज को महारत हासिल है। 2009 के आईपीएल में भी इन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को खिताब भी दिलवाया।

इस सीजन में उन्होंने 16 मैच की 16 पारियों में 26 विकेट लिए। इस दौरान इनकी इकॉनमी 6.98 की ररही। फाइनल मुकाबले में मात्र 16 रन देकर 4 विकेट लेकर इन्होंने अपनी टीम के खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

प्रज्ञान ओझा PRAGYAN OJHA ( DC  2010):-

आईपीएल के तीसरे संस्करण में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलने वाले प्रज्ञान ओझा ने अपनी टीम के लिए गजब का प्रदर्शन किया। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने इनको आईपीएल में मौका दिया था।

उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 21 विकेट लिए। इस दौरान इनकी इकोनॉमी 7.29 की रही। एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के बाद दूसरे गेंदबाज बने।

लासिथ मलिंगा LASITH MALINGA ( MI 2011 ):-

मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज की तो बात ही निराली है। अपने खरनाक बॉलिंग एक्शन के चलते अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करने वाले इस गेंदबाज ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की।

आईपीएल के इस सीजन में मलिंगा ने 16 मैच की 16 पारियों में 28 विकेट लिए। उन्होंने इस सीजन में 5.95 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाजी की और एक बार 5 विकेट भी झटके।

मोर्ने मोर्केल MORNE MORKEL (2012 DC):-

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए काफी लाजवाब प्रदर्शन किया। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के नाम से खेलती है।

मोर्ने मोर्केल ने 16 मैचों की 16 पारियों में 25 विकेट झटके। इस दौरान इनका इकोनॉमी रेट 7.19 का रहा। इन्होंने इस सीजन में एक बार 4 विकेट भी झटका और पर्पल कैप जीता। इस सीजन में उनके इस शानदार प्रदर्शन से उनकी टीम प्लेऑफ तक पहुचीं थी।

ड्वेन ब्रावो DWYANE BRAVO ( CSK 2013 ):-

वेस्टइंडीज के दिग्गज आल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने जब जब आईपीएल में खेला है तब तब इन्होंने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। वैसे तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक है।

आईपीएल के 6ठवें संस्करण में ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड भी बनाया।  इन्होंने इस सीजन में 18 मैचों की 18 परियों में कुल 32 विकेट झटके। इस दौरान इनका इकोनॉमी 7.95 का रहा।

मोहित शर्मा MOHIT SHARMA  (CSK 2014):-

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने तो वैसे कई सारे युवा खिलाड़ियों की निखारा है। मोहित शर्मा भी उनमें से एक हैं। एमएस धोनी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन के बदौलत इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई।

2014 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज मोहित शर्मा का जलवा रहा। इस सीजन उन्होंने 16 मैचों की 16 परियों में 23 विकेट लिए। इस दौरान इनका इकोनॉमी 8.39 का रहा।

ड्वेन ब्रावो DWYANE BRAVO (CSK 2015):-

IPL: आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट IPL dwane brawo 2015 CRICKHABARI HINDI

आईपीएल के हर सीजन में कैरिबियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस सीजन में भी इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की चमक बिखेरी। अपने स्लोवर्स और यॉर्कर गेंद से इन्होंने बल्लेबाजो की काफी परेशान किया।

इस सीजन में ड्वेन ब्रावो ने 17 मैच की 16 पारियों में 26 विकेट लिए और दूसरी बार पर्पल कैप जीता। इस दौरान इनका इकोनॉमी 8.14 रहा। इनके बाद दूसरे नंबर पर लासिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 24 विकेट लिए।

भुवनेश्वर कुमार B. KUMAR (SRH 2016):-

IPL: आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट IPL b kumar 2016 ipl CRICKHABARI HINDI

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन आईपीएल काफी अच्छा रहा है। आईपीएल में उनके इस कमाल के प्रदर्शन के कारण उनकी टीम इस साल आईपीएल के खिताब जीती।

आईपीएल के 2016 संस्करण में भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों की 17 परियों में 23 विकेट झटके। इस सीजन में इनका इकोनॉमी 7.42 का रहा। फाइनल मुकाबले में इन्होंने शानदार बल्लेबाजो से सजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की।

भुवनेश्वर कुमार B. KUMAR (SRH 2017):-

भारतीय तेज गेंदबाज लगातार दो साल पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बने। 2016 में पर्पल कैप जीतने के बाद इस सीजन ने भी उन्होंने पर्पल कैप जीत कर यह रिकॉर्ड बनाया।

आईपीएल के 10वें संस्करण में भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों की 14 परियों में 26 विकेट झटके। इस दौरान इनका इकोनॉमी 7.05 का रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हमेशा से वो एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं।

एंड्रयू टाई ANDREW TIE (KXIP 2018):-

IPL: आईपीएल के सभी सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट IPL andrew tie 2018 ipl CRICKHABARI HINDI

ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इस संस्करण में अपना जलवा बिखेरा।  इन्होंने इस सीजन में तीन बार 4 विकेट झटके।

दबाव ने विकेट निकालने की इनकी कला के कारण ये प्रसंशको के फेवरेट रहे। लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 11वें सीजन में 14 मैचों की 14 परियों में 24 विकेट झटके। इस दौरान इनका इकोनॉमी 8.00 का रहा।

इमरान ताहिर IMRAN TAHIR (CSK 2019):-

 

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले स्पिनर इमरान ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। अपनी टीम का यह मैच विनर खिलाड़ी विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के लिए फेमस है।

आईपीएल में 12वें सीजन में इन्होंने अपने ही देश के कागिसो रबादा को पछाड़कर पर्पल कैप जीत। इस सीजन के 17 मैचों की 17 परियों में 26 विकेट झटके। इस दौरान इनका इकोनॉमी 6.69 रहा।

Tags: IPLPurple Cap
दीनदयाल मौर्य

दीनदयाल मौर्य

दीनदयाल मौर्य (Deendayal Maurya) CRICKHABARI.COM के मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। वे साल 2017 से खेल पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्हें क्रिकेट मैचों का विश्लेषण करने का अच्छा अनुभव है।

Discussion about this post

अन्य खबरें