भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने नए साल पर इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली को परफेक्ट कप्तान कहा है।
शास्त्री ने कहा, “मैंने अपने जीवन मे एक परफेक्ट कप्तान नहीं देखा। प्रत्येक खिलाड़ी का दो पहलू होता है । एक उसकी कमजोरी और एक उसकी मजबूती। परन्तु कोहली के अंदर यह खासियत है कि वो अपने गलतियों से सीखते हैं और उसमें सुधार करके आगे बढ़ना अच्छी तरह से जानते हैं।”
भारतीय क्रिकेट के लिहाज से साल 2019 काफी अच्छा रहा और खुद कप्तान कोहली के लिए भी ये साल बहुत अच्छा रहा। नया साल 2020 भारत के लिए नई चुनौतियां लेकर आ रहा है। क्योंकि इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है।
भारत की सबसे बड़ी परीक्षा इस साल होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में होगी। भारत टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती संस्करण (2007) का विजेता था। उसके पास 13 साल बाद फिर से विजेता बनने का लक्ष्य होगा।
गौरतलब हो कि इस साल भारत को पहले महीने में ही 10 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जिसमे श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैच शामिल है। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर कुल 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलना है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post