भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच बुद्धवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। ऑकलैंड में खेले गए पहले और दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है।
पहले टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था, जबकि दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। इसीलिए दोनों ही मैच में भारत ने आसान जीत हासिल कर लिया। दूसरे टी20 में रविंद्र जडेजा ने 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
रविंद्र जडेजा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को लगातार दो बार पहले ही गेंद पर किया है आउट :
स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पहले दोनों अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में कॉलिन डी ग्रैंडहोम को पहले ही गेंद पर आउट किया है।
इसके अलावा टी20 क्रिकेट की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के सामने कुल 7 गेंदे फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 2 रन दिए हैं जबकि 3 बार आउट किया है।
Hindi Cricket News, IPL 2020 News in Hindi, U19 World Cup News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की प्रमुख खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें एवं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
Discussion about this post