ये बल्लेबाज ले सकता है चेन्नई सुपरकिंग्स में रैना की जगह

By | 12/09/2020

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस सीजन में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग की रीढ़ माने जाने वाले सुरेश रैना इस सीजन में टीम के साथ नहीं हैं। बल्लेबाज सुरेश रैना इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही निजी कारणों से अपना नाम वापस लेकर भारत लौटने का फैसला किया था। अब दिग्गज इस बात पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि सुरेश रैना की जगह चेन्नई सुपरकिंग्स में कौन शामिल होगा।

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिश की मानें तो इस बार अम्बाती रायडू को रैना की जगह लेने का मौका मिल सकता है। एक टीवी शो इस मसले पर बात करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिश ने कहा कि मुझे निजी तौर पर लगता है कि रायडू  रैना की जगह ले सकते हैं और ये सबसे सही फैसला भी होगा ।

दरअसल रायडू ने आईपीएल 2018 में शानदार खेल दिखाया था और 149 से ज्यादा की औसत से कुल 602 रन बनाए थे। इसी बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर रायडू टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब हो सके थे। अंबाती रायडू ने बतौर ओपनर टीम के लिए जो भूमिका निभाई वो ही भूमिका अब वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी निभा सकते हैं।

स्टाइरिश का कहना है कि – ऐसी क्लास का खिलाड़ी, एक ऐसा खिलाड़ी जिसने लंबे वक्त तक अच्छी परफॉर्मेंस दी और वो इस बार भी और भी अच्छा कर सकते हैं। रायडू एक अच्छे फील्डर हैं और मुश्किल वक्त में रन बनाने का काम भी बखूबी कर सकते हैं।

इसके अलावा स्टाइरिश ने बताया कि सीएसके की टीम के पास टॉप ऑर्डर में काफी विकल्प हैं। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किसी को तलाशना ही होगा। और ये एक बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम है।

दरअसल इस बार के आईपीएल में चेन्नई की टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह टीम के साथ नहीं होंगें। दोनों ही खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम का साथ छोड़ दिया है। रैना यूएई पहुंच चुके थे लेकिन अचानक भारत लौट आए वहीं हरभजन ने इसकी जानकारी भारत से टीम को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *