आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 दिन पहले सोशल मीडिया से अपनी प्रोफाइल फोटो हटा दी थी। आज RCB ने अपनी टीम के लिए नया लोगो जारी किया है और साथ मे यह स्लोगन दिया’ नयी RCB नया युग’।
हालांकि यह भी माना जा रहा था कि टीम अपना नाम भी बदलेगी लेकिन ऐसा नही हुआ। RCB ने बस अपनी प्रोफाइल फोटो ही बदली है।
If you know, you know.#PlayBold #NewDecadeNewRCB pic.twitter.com/unoSfHTb4q
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 14, 2020
RCB के इस तरह लोगो बदलने पर फैन्स सहित आरसीबी से जुड़े कई क्रिकेट हस्तियों आश्चर्य व्यक्त किया। कुछ ने तो यह भी बोला कि तीन दिन का संस्पेंस करके बस ये छोटा सा बदलाव। आपको बता दें कि 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपना नाम बदल कर दिल्ली कैपिटल्स रख दिया था।
RCB के आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पांसर मुथूट फिनकॉर्प होगी। आरसीबी ने मुथूट फिनकॉर्प के साथ 3 साल के करार की घोषणा की। इस साल आरसीबी के खिलाड़ी भी नई जर्सी में नजर आएंगे।
Discussion about this post