RCB Vs KKR Match Preview – IPL 2021 का करवा अब पहोच चुका है डबल हेडर्स की ओर आज खेला जाएगा IPL 2021 का पहला डबल हेडर्स खेला जाने वाला है इस डबल हेडर्स का पहला मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर ओएन मोर्गन की कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच दोपहर 3 बजकर 30 मिनिट पर खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने दोनों मेसे दोनो मैच में जीत हासिल की है वही कोलकाता नाईट राइडर्स ने एक मैच में जीत हासिल की है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो ही टीम की नजर इस मैच को जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने की होंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले मैच में मुम्बई इंडिन्स को हराया था और दूसरे मैच के सनरायजर्स हैदराबाद को हराया था। दोनो ही मैच में जित हासिल करके RCB की टीम शानदार फॉर्म के साथ इस मैच में में खेलने उतरेंगी। वही कोलकाता ने भी अपने दूसरे मैच जितने की परिस्थिति से मैच हार कर आ रहा है। जिसकी वजह से वह भी इस मैच को हर हाल में जितने के इरादे से उतरेंगा। कोलकाता को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 10 रन से जीत मिली थी लेकिन दूसरे मैच में मुम्बई के खिलाफ हाथ आया हुआ मैच गवा दिया था।
अबतक दोनो ही टीम के मिडल ऑर्डर का प्रदर्शन खास नही रहा
दोनो ही टीम को बैटिंग में अपने मिडल ऑर्डर को लेकर चिंता है। क्योंकि दोनों ही टीम के मिडल ऑर्डर बैट्समेन अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए है। RCB के लिए मिडल ऑर्डर में शाहबाज अहमद ,एबी डिविलियर्स, डेन क्रिश्चियन बैटिंग कर रहे है। पहले मैच में एबी डिविलियर्स का बल्ला गरजा था लेकिन उनके अलावा RCB के लिए मिडल ऑर्डर में कोई बैट्समेन खास प्रदशर्न नही कर पाया और दूसरे मैच में तो सभी मिडल ऑर्डर बैट्समेन फेल हुए थे। वही दूसरी ओर कोलकाता की टीम में भी वही हाल है उनके मिडल ऑर्डर में कप्तान ओएन मोर्गन, दिनेश कार्तिक ओर शाकिब अल हसन बैटिंग करते है। लेकिन इन तीनो मेसे सिर्फ पहले मैच में दिनेश कार्तिक ने एक बढ़िया केमियो पारी खेली थी। कप्तान ओएन मोर्गन भी अभी अपनी लय में नही दिखे।
RCB के लिए फिर से विराट कोहली एबी डिविलियर्स ओर ग्लेन मैक्सवेल पर बैटिंग का जिम्मा रहेंगा
RCB की बैटिंग का जिम्मा इस बार भी कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स ओर ग्लेन मैक्सवेल पर रहेंगा कप्तान विराट कोहली को दोनो ही मैच में शुरुआत मिली थी लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तकदिल नही कर पाए थे ओर आउट हो गए थे। उनके आउट हो जाने के साथ ही RCB की पूरी बैटिंग लाइनअप बिखर जाती है। विराट कोहली के पास 56 रन बनाकर 6 हजार IPL रन पूरे करने का मौका है अगर वह 6 रन पूरे कर लेते है तो इस करने वाकई वह IPL के पहले बैट्समेन होंगे। इस साल RCB ने ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी रकम में खरीदा है जिसको ग्लेन मैक्सवेल ने अबतक तो सही साबित किया है उन्होंने पहले मैच में 39 रनो की पारी खेली थी और दूसरे मैच में 59 रनो की पारी खेली थी उनके यह रन टीम की जीत के लिए काफी अहम साबित हुए थे। इस मैच में भी टीम को उनसे तुफनी पारी की आशा रहेंगी। ग्लेन मैक्सवेल के आने की वजह से एबी डिविलियर्स को अब मिडल ऑर्डर ओर फिनिशर का रोल दे दिया गया है RCB के लिए एबी डिविलियर्स से भरोसेमंद कोई फिनिशर नही हो सकता इस मैच में भी RCB को उनसे यही आशा होंगी।
RCB के लिए युजवेंद्र चहल का फोम चिंता का कारण बना है
RCB सभी बॉलर्स इस साल अच्छे फोम में है अबतक के दोनों ही मैच में जीत की वजह भी उनके बॉलर्स ही बने है। उनके बॉलरों ने इस साल जीत में अहम भूमिका निभाई है। पहले मैच में हर्षल पटेल ने 5 विकेट निकाले थे और वह अभी पर्पल कैप होल्डर्स है। वही दूसरे मैच में शाहबाज अहमद ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर पूरा मैच बदल दिया था। मोहम्मद सिराह भी विकेट निकाल रहे है काइल जेमिसन भी विकेट निकाल कर दे रहे है। लेकिन इस साल उनके तुरुप के इक्के युजवेंद्र चहल ने इस साल अबतक अपना खाता भी नाही खोला चहल ने पहले मैच में भी एक भी विकेट नही लिया था और दूसरे मैच में भी नही लिया था। RCB को उनसे इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की आशा होंगी। RCB के लिए उनका फोम में रहना बहोत जरूरी है।
KKR के लिए नीतीश राणा, शुभमन गिल ओर राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बैटिंग की है
अबतक KKR के लिए नीतीश राणा, शुभमन गिल ओर राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बैटिंग की है। पहले मैच में नीतीश राणा ने 80 रनो की पारी खेली थी वही दूसरे मैच में 57 रनो की पारी खेली थी वह अभी ऑरेंज कैप होल्डर्स है। उन्होंने अबतक 137 रन बनाए है। इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी। वही शुभमन गिल पहले मैच में ज्यादा कुच्छ नही कर सके थे लेकिन दूसरे मैच में अपना फोम दिखाया था वही फोम इस मैच में भी उनको रखना होंगा। राहुल त्रिपाठी भी इस साल अच्छे फोम में नजर आ रहे है उनको इस साल तीन नम्बर की बैटिंग पोजिशन दी गयी है और वह उस पर खरे उतरे है। इस मैच में भी उनकी अहम भूमिका रहने वाली है।
KKR के लिए आंद्रे रसल ओर ओएन मोर्गन का फोम में आना जरूरी होंगा
KKR के लिए आंद्रे रसल ओर कप्तान ओएन मोर्गन का फोम में लौटना जरूरी है क्योंकि उनके मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी कप्तान ओएन मोर्गन पर है और फिनिशिंग की जिम्मेदारी रसल पर है। अगर यह दोनों फोम में आते है तो सामने वाली टीम को आसानी से जीत नही मिलेंगी ओर अगर रसल अपने विस्फोटक फोम में आते है तो किसी भी बॉलर के लिए यह खतरे की घंटी होंगी क्योकि जब रसल फोम में होते है तो सामने कोई भी बॉलर हो केसी भी बॉल डाले वह सिर्फ 6 रन के लिए ही जाती है। इस लिए इन का फोम में लौटना भी KKR के लिए जरूरी होंगा।
KKR की बॉलिंग की जिम्मेदारी वरुन चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, ओर पेट कमिन्स पर रहेंगी
KKR की बॉलिंग की जिम्मेदारी वरुन चक्रवर्ती, हरभजन सिंह ओर पेट कमिन्स पर रहेंगी वरुन चक्रवर्ती पिछले साल से KKR के लिए अच्छी बॉलिंग कर रहे है और मिडल ओवर में उनको विकेट निकाल कर दे रहे है। साथ ही इस साल उन्होंने हरभजन सिंह जैसे अनुभवी स्पिनर को अपनी टीम में शामिल किया है हरभजन सिंह पर विराट कोहली की विकेट निकाल ने की जिम्मेदारी रहेंगी वह पहले भी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स ओर ग्लेन मैक्सवेल को परेशान कर चुके है। पेट कमिन्स भी अच्छी फोम में है उन पर भी इस मैच में अच्छी बॉलिंग करने की जिम्मेदारी रहेंगी।
Head To Head
दोनो ही टीम के बीच अबतक कूल 27 मैच हुए है जिसमेसे कोलकाता ने 15 मैच जीते है और बैंगलोर ने 12 मैच जीते है। कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है।
मैच की पूरी जानकारी
- तारीख:- 18 अप्रेल 2021 रविवार
- समय:- 3:30 PM भारतीय समय अनुसार
- वेन्यू:- MA चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई
- Average Score:- इस मैदान पर IPL का एवरेज स्कोर 150 का है।
- Pitch Report:- इस पिच पर ज्यादातर स्पिनर को मदद मिलती है और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे वैसे बैटिंग ओर भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है।
- Weather:- मौसम एकदम साफ रहने वाला है 30 से 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने वाला है।
- Toss:- जो भी टीम टॉस जीते वह पहले बैटिंग कर सकती है क्योंकि इस मैदान में अभी तक पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है ओर क्योकि यह दिन का मैच है तो ओस आने की भी संभवना नही है।
- Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर इंग्लिश में ओर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर हिंदी में किया जाने वाला है और मोबाइल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।
टेस्ट मैच के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
संभवित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- विराट कोहली(C), देवदूत पडीक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स(W), शहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, डेन क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज ओर युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाईट राइडर्स:- नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन(C), दिनेश कार्तिक(W), आंद्रे रसल, शाकिब अल हसन, पेट कमिन्स, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुन चक्रवर्ती ओर हरभजन सिंह।