कोरोना वायरस का असर क्रिकेट के आयोजन पर भी पड़ता दिख रहा है। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाकी मैचों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया।
बीसीसीआई ने निर्णय लिया है कि सीरीज के बाकी मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमो में खेले जाएंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। यहां बिके सभी टिकटों के पैसे दर्शकों को वापस किए जाएंगे।
अब तक कुल 5 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे। अब सभी लोगो के पैसे वापस किए जाएंगे।
गौरतलब हो कि आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला धर्मशाला में होना था लेकिन भारी बारिश के वजह से बिना एक गेंद फेके मैच रद्द हो गया। कोरोना के वजह से ही आईपीएल के आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है।
Discussion about this post