भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से चोट के कारण बाहर हो गए है।
पिंडली में चोट लगने के कारण रोहित शर्मा आगे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नही खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम टी20 में रोहित चोट के कारण फील्डिंग करने भी नही उतरे। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला।
वनडे मैचों में रोहित शर्मा के जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। जबकि अभी टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा नही हुई है।
हालांकि बीसीसीआई के तरफ से अभी कोई बयान नही आया है कि उनकी जगह किसे शामिल किया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम में उनकी जगह किसे शामिल किया जाता है।
Discussion about this post