भारतीय टीम का साल के अंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना लगभग तय है। इस दौरे पर भारत को पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट भी खेलना है। इस पर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज धारधार पिच में गुलाबी गेंद से खेलना भारतीय खिलाड़ियों के लिए आसान नही होगा।
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान एक यूजर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि यह हमारे लिए आसान नहीं होगा यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा।
बातचीत के दौरान, रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय की बल्लेबाजी को देखकर जमकर उसका आनंद उठाते हैं।
यह भी पढ़ें: वसीम अकरम ने 1999 के भारत दौरे को अपना पसंदीदा
रोहित ने यह भी बताया कि वह 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL के लिए पूर्ण रूप से तैयार थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट (11-15 दिसंबर) एडिलेड ओवल में डे-नाईट होगा, जबकि तीसरा (26-30 दिसंबर) और चौथा (3-7 जनवरी) टेस्ट क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
Hindi Cricket News, Dream 11 Prediction और मैच रिजल्ट्स की खबरों के लिए CRICKHABARI के टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। हमें फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।